#firozabadnews #upnews #lumpivirus
लंपी की चपेट में आने से अब तक हजारों मवेशी काल के गाल में समा गए हैं। इस वायरस को लेकर पशु पालक दहशत में हैं। हालांकि सरकारी वैक्सिनेशन कराने में जुटा हुआ है, लेकिन पशु पालक इस बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए अपने तरीके भी अपना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की तहसील जसराना के गांव नगला जाट में, जहां पशुओं को लंपी रोग से बचाने के लिए अनोखी पूजा की गई। पूजा के बाद में प्रसाद भी बांटा गया।